अभिनेता शाहरुख, आमिर खान के निशाने पर सेंसर बोर्ड
फिल्मी दुनिया के बड़े कलाकार भारतीय सेंसर बोर्ड पर लगातार टिप्पणी करते आ रहे है। इसके कारण भारतीय सेंसर बोर्ड विवादों में घिरे रहते हैं। 2017 में भारतीय सेंसर-बोर्ड लगातार खबरों में रहा।
मुबंई, जनजागरुकता डेस्क। फिल्मी दुनिया के बड़े कलाकार भारतीय सेंसर बोर्ड पर लगातार टिप्पणी करते आ रहे है। इसके कारण भारतीय सेंसर बोर्ड विवादों में घिरे रहते हैं। 2017 में भारतीय सेंसर-बोर्ड लगातार खबरों में रहा। बड़े स्टार शाहरुख खान,आमिर खान, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन और अन्य शीर्ष सेलेब्स ने सेंसर बोर्ड पर टिप्पणी की। ये लोग चाहते है कि उनके अभिनय पर कैंची न चलें।
सेंसरशिप आज कितना प्रासंगिक- आमिर ख़ान
अभिनेता आमिर ख़ान ने कहा कि सेंसरशिप कुछ ऐसा है कि मुझे नहीं पता कि यह आज कितना प्रासंगिक है और।सीबीएफसी का काम सेंसर करना नहीं इसका काम फ़िल्म को ग्रेड देना है ।
मैंने सेन्सरशिप के साथ कभी लड़ाई नहीं की- शाहरुख़ ख़ान
एक्टर शाहरुख खान ने कहा कि मैं दिल से फ़िल्में बनाता हूं, मैं फ़िल्म के एक्सपेंस को जानता हूं। मैंने सेन्सरशिप के साथ कभी लड़ाई नहीं की है।
हम फेक फ़िल्में बनाते रहे- नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने कहा कि सेंसर हमें मजबूर कर रहा है कि आप कोम्प्रोमाइजिंग वाली फ़िल्में बनाओ, सच्चाई वाली फ़िल्म नहीं बना सकते, हम फेक फ़िल्में बनाते रहें।
ऐसा है सेंसर बोर्ड
भारतीय सेंसर बोर्ड भारत में फिल्मों, टीवी धारावाहिकों, टीवी विज्ञापनों और विभिन्न दृश्य सामग्री की समीक्षा करने संबंधी विनियामक निकाय है। बोर्ड की अनुमति के बिना भारत में कोई भी देसी अथवा विदेशी फिल्मों का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। इस बोर्ड में अध्यक्ष के अतिरिक्त 25 अन्य गैर सरकारी सदस्य होते हैं। janjaagrukta.com