कर्नाटक में कांग्रेस शासन- शपथ लेते ही किए वादे प्रदेश में लागू

सिद्धारमैया ने सीएम और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। साथ ही 8 विधायकों को केबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विपक्षी एकता का मेगा शो दिखा।

कर्नाटक में कांग्रेस शासन- शपथ लेते ही किए वादे प्रदेश में लागू

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता पर शनिवार से काबिज हो गई है। भव्य शपथ समारोह में सिद्धारमैया ने मुख्‍यमंत्री पद तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। इसके बाद सभी 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इस समारोह में विपक्षी एकता मेगा शो मंच पर देखने को मिला। इस दौरान राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले एनसीपी नेता शरद पवार, स्टालिन,सीएम नीतीश कुमार, हेमंत, फारूक अब्दुल्ला सहित कई नेता मौजूद रहे। 

8 विधायकों को राज्यपाल ने दिलाई कैबिनेट मंत्री की शपथ

बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम को शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य रुप से सजाया गया था। समारोह में कोने -कोने से आए आम जनता शामिल हुए।  13 मई को कर्नाटक व‍िधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे।तभी से मंत्रिमंडल को लेकर मंथन चल रहा था।आखिर का  कर्नाटक में सीएम की कुर्सी पर सिद्धारमैया बैठ ही गए।वहीं  डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा 8 विधायकों को राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई।

कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता 

चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कई दिन तक गतिरोध जारी रहा था। हालांकि कई दिनों तक चली बैठक और आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों नेताओं में सहमति बन सकी।

हमने जो वादे किए हैं आज से प्रदेश में लागू हो जाएंगे- राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- हमने आपसे 5 वादे किए थे। मैंने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। 1-2 घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी। उस मीटिंग में ये 5 वादे कानून बन जाएंगे।गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता, युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये दिए जाएंगे। अन्न भाग्य के तहत बीपीएल परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल, शक्ति योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देना शामिल है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने सिद्धारमैया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सिद्धारमैया जी और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर डीके शिवकुमार जी को फलदायी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

बोम्मई ने सिद्धारमैया को दी बधाई

कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया को राज्य का नया सीएम बनने पर सिद्धारमैया और उनके कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी।

janjaagrukta.com