अरुण के बयान पर पलटवार, सीएम ने कहा- हमारे दुख-सुख में राम ही राम
रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शामिल होने के लिए जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश में रामायण महोत्सव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि राम तो आदि और अंत दोनों हैं। छत्तीसगढ़ से उनका विशिष्ट नाता है। वे कौशल्या के राम हैं, वे शबरी के राम हैं। हम उन्हें अनेक रूपों में देखते हैं। पूजते हैं और स्मरण करते हैं। दुख में सुख में सब में हम राम का स्मरण करते हैं।
बता दें कि राज्य सरकार रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन कर रही है। महोत्सव में रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि भगवान राम से जुड़े इस आयोजन को लेकर सत्ता पक्ष के नेता एवं कार्यकर्ता जितने गंभीर हैं। उतनी ही नजर बीजेपी की इस आयोजन पर है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था, कांग्रेस ऐसे आयोजन कराना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीख रही है।
दोनों में अंतर यही है.., अनुज का बीजेपी ज्वाइन नहीं बात नहीं
सीएम बघेल ने आगे कहा कि बीजेपी को केवल चुनाव के समय राम जी याद आते हैं। दोनों में अंतर यही है क्योंकि पीएम मोदी से पहले महात्मा गांधी जो कांग्रेसी नेता हैं। जिनको गोली लगी और गोली लगने के बाद प्राण त्यागते हुए उन्होंने हे राम कहा, जबकि ये तो कहते हैं कि आजादी भी 2014 के बाद मिली, ये उसी संस्कृति के लोग हैं।छत्तीसगढ़िया फिल्म स्टार अनुज शर्मा सहित अन्य कलाकार व पूर्व अधिकारी के बीजेपी ज्वाइन पर सीएम बघेल ने कहा, अनुज और बाकी लोग पहले भी उन्हीं के साथ थे। आज बीजेपी में शामिल हो गए तो नई बात नहीं है।
छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बेहतर
सीएम बघेल ने आगे कहा, कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अगर हम किसानों को कुछ दे रहे हैं। गरीब परिवार को 35 किलो चावल दे रहे हैं, 400 यूनिट बिजली बिल आधे रेट में दे रहे हैं। भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना दे रहे हैं। या फिर गोधन योजना में गोबर खरीद कर रहे हैं। ये सब पीएम मोदी को रेवड़ी लगता है। उन्होंने कहा फिर भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बेहतर है।