आरक्षण पर तकरार- बीजेपी और राज्यपाल पर तंज, सीएम बघेल ने कहा हठधर्मिता से बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
छत्तीसगढ़ में आरक्षण राजनीतिक गलियारे में गले की हड्डी बन चुकी है। इस लेकर सियासी हमला जारी है। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा और राज्यपाल पर तंज कसा है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में आरक्षण राजनीतिक गलियारे में गले की हड्डी बन चुकी है। इस लेकर सियासी हमला जारी है। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा और राज्यपाल पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के पास दो गला है, एक गला जो विधानसभा में सुनाई देता है और दूसरा जो विधानसभा के बाहर सुनाई देता है।
सीएम बघेल ने आगे राजभवन पर उंगली उठाते हुए कहा कि राज्यपाल की हठधर्मिता के कारण आरक्षण का मामला अटक गया है। उन्होंने कहा राज्यपाल जी या तो हस्ताक्षर करें या विधानसभा को विधेयक लौटाएं।
सीएम बघेल ने आगे यह भी कहा कि अभी तक भाजपा के किसी भी नेता ने राज्यपाल से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने की अपील नहीं की है। ऐसा होने से प्रदेश के सभी नौजवान युवक-युवतियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
janjaagrukta.com