कोयला घोटाले में ईडी की कार्यवाही गलत, भाजपा की साजिश बेनकाब- सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा जब वह धारा ही नहीं बची तो इससे साफ है की यहां ईडी की कार्यवाही गलत और राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है।

कोयला घोटाले में ईडी की कार्यवाही गलत, भाजपा की साजिश बेनकाब- सीएम बघेल

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा व ईडी को कोसते हुए कहा कि कोयला घोटाले में जिस एफआईआर को आधार मानकर ईडी ने छत्तीसगढ़ में कार्यवाही कर रही थी, उस एफआईआर की धारा 120बी और 384 को बैंगलोर पुलिस ने हटा लिया है। जब वह धारा ही नहीं बची तो इससे साफ है की यहां ईडी की कार्यवाही गलत और राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है। यह साजिश भी बेनकाब हो गई है।

कर्नाटक में सरकार बदली, घोटाले की धारा हटी 

सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कथित कोयला घोटाले के मुद्दे पर  भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि बैंगलोर पुलिस के जिस एफआईआर के आधार पर छत्तीसगढ़ में ईडी कार्यवाही कर रही थी अब वह आधार ही ख़त्म हो गया है। बैंगलोर पुलिस ने अपनी एफआईआर से धारा 120बी और 384 हटा लिया है। क्यों यह धारा वहां की तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में लगाया गया था। लेकिन कर्नाटक में सरकार बदलने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच के बाद पुलिस ने उपरोक्त धाराओं को हटाने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है।

janjaagrukta.com