एडवेंचर के चक्कर में पिता ने अपने 6 साल के बेटे को खो दिया

ऐसा ही एक मामला मैक्सिको से सामने आया है। जिसमें एक पिता अपने साथ 6 साल के बेटे को जिप लाइन एडवेंचर करवाने ले गया था।

एडवेंचर के चक्कर में पिता ने अपने 6 साल के बेटे को खो दिया

मैक्सिको, जनजागरुकता डेस्क। एडवेंचर के शौकीन बहुत सारे लोग पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, जिप लाइन जैसे एडवेंचर का आनंद लेने पहाड़ों पर जाते हैं। लेकिन कभी-कभी लोगों को यह एडवेंचर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला मैक्सिको से सामने आया है। जिसमें एक पिता अपने साथ 6 साल के बेटे को जिप लाइन एडवेंचर करवाने ले गया था। 

एडवेंचर के चक्कर में पिता के सामने ही उसका 6 साल का बेटा 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर जाता है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

आप देख सकते हैं कि पिता और बेटा दोनों जिप लाइन एडवेंचर के मजे ले रहे होते हैं। पिता अपने बेटे को धकेलकर आगे बढ़ा रहा होता है। कुछ सेकंड तक तो सब ठीक नजर आता है, लेकिन अचानक बच्चे के शरीर में बंधी रस्सी टूट जाती है। इसके बाद बच्चा सीधे 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है। 

आंखों के सामने बेटा हो गया दूर

इस दौरान बेबस पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सका। उनके नजरों के सामने बेटा नीचे जा रहा था। और अपनी आंखों के सामने पिता ने बेटे को खो दिया। वीडियो मेक्सिको के मॉन्टेरी के पार्क का है।

janjaagrukta.com