मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बहाने वाले खाद्य निरीक्षक सस्पेंड
मोबाइल ढूंढने के लिए लाखों लीटर पानी बहाने के मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।
कांकेर, जनजागरुकता। जलाशय में पिकनिक मनाने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल डेम में गिरने के बाद मोबाइल को निकलवाने अधिकारी ने डेम में पंप लगाकर लाखों लीटर पानी यूं ही बहा दिया गया। मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।
मोबाइल के लिए डैम से लाखों लीटर पानी बहाने के मामले में कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस भी जारी किया है। खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर अनुविभागीय अधिकारी से जवाब मांगा है।
जानकारों के अनुसार डेम से लगभग 20 लाख लीटर से ज्यादा पानी बेकार बहा दिया गया। अनुमान लगाया गया है कि इस पानी से हजारों एकड़ खेत सिंचित किया जा सकता था। मामला मीडिया तक पहुंचा, उसके बाद सिंचाई विभाग के अफसर इस मामले में सही जवाब नहीं दे पाए। दे भी रहे थे तो गोलमोल।
परलकोट जलाशय का मामला
पूरी जानकारी अनुसार मामला कांकेर जिले के परलकोट जलाशय का है। घटना में कोयलीबेड़ा ब्लॉक में फूड इंस्पेक्टर के पद पर राजेश विश्वास पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि रविवार 21 मई को वे दोस्तों के साथ डेम में गए थे। यहां पिकनिक पार्टी के दौरान लापरवाही के चलते बांध के स्केल वाय के पास अफसर का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा।
फूड इंस्पेक्टर ने दिखाया रौब
फिर क्या था इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने अपने पद का रौब दिखाते हुए पहले तो डैम में आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों से मोबाइल ढूंढने का प्रयास किया गया। सोमवार की दोपहर तक जब मोबाइल का कुछ पता नहीं चला, तो अफसर के निर्देश पर डैम से पानी निकालने के लिए पंप मंगवाया गया।
अफसरों के कान खड़े हो गए
उसके बाद लगातार चौबीस घंटे पंप चलाकर जलाशय से पानी बहाया गया, ताकि डेम के खाली होने पर मोबाइल निकाला जा सके। उधर डैम से धड़ल्ले से पानी बहाए जाने की खबर फैल गई, तब सिंचाई विभाग के अफसरों के कान खड़े हुए और मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया गया।
नोटिस में कलेक्टर ने मांगा जवाब
कलेक्टर ने अपने नोटिस में कहा है कि मीडिया में जो बयान आरसी धीवर ने दिया है, उसके मुताबिक खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से लाखों लीटर पानी खाली कराने की मौखिक अनुमति दी गयी थी। बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के ही डैम से पानी खाली कराने को कदाचार मानते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।