Nursing Colleges में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार..

सरकार की याचिका पर एक बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अब सरकार एक बार फिर अंतिम तारीख बढ़ाने के लिए याचिका लगाएगी।

Nursing Colleges में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार..
"Government will go to Supreme Court To extend the last date of admission in Nursing Colleges."

भोपाल, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश(MP) के भोपाल से बड़ी खबर आयी है। एक वर्ष के अंतराल के बाद सत्र 2024-25 के लिए प्रदेश के नर्सिंग काॅलेजों की मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 29 अक्टूबर तक नवीनीकरण को लेकर निर्णय के साथ ही सीटों की संख्या भी निर्धारित हो जाएगी। इसके बाद नवंबर में नर्सिंग कालेजों में जीएनएम, बीएससी नर्सिंग सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाएगी।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नर्सिंग कालेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। सरकार की याचिका पर एक बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अब सरकार एक बार फिर अंतिम तारीख बढ़ाने के लिए याचिका लगाएगी।

बता दें, कि सरकार ने तय किया है कि वर्तमान सत्र में नए कॉलेज नहीं खोले जाएंगे, न ही सीटों में वृद्धि की जाएगी। सिर्फ मान्यता नवीनीकरण होगा। नवीनीकरण के लिए कॉलेज का अपना या संबद्ध 100 बिस्तर का अस्पताल होना चाहिए। जियो टैगिंग सहित अन्य शर्तें भी लागू की गई हैं। janjaagrukta.com