राज्यपाल रमेन डेका ने राजिम पुन्नी मेला को दिया ये नाम..नोटिफिकेशन जारी
बताया गया कि, राज्यपाल रमेन डेका ने संशोधन विधेयक की मंजूरी देते हुए राजिम पुन्नी मेला का नाम राजिम कुंभ (कल्प) कर दिया हैं। साथ ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ में स्थित राजिम में हर साल माँघ में पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता हैं। इस साल एक बार फिर इस राजिम पुन्नी मेला का नाम फिर बदल दिया गया है। राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने को लेकर विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया गया था। इस संशोधन विधेयक को राज्यपाल रमेन डेका ने मंजूरी देते हुए मेला को राजिम कुंभ (कल्प) का नाम दिया गया है। साथ ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया हैं।
बताया जा रहा कि, राजिम में लगने वाले मेले का नाम रमन सरकार ने राजिम कुंभ मेला किया हैं। जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजिम पुन्नी मेला कर दिया था। वर्तमान सरकार ने फिर इस मेला का नाम बदलने के लिए विधानसभा में संशोधन विधेयक लाया था, जो पारित किया गया था। अब इसे राज्यपाल रमेन डेका ने मंजूरी दे दी है। राजिम पुन्नी मेला को अब राजिम कुंभ (कल्प) मेला नाम से जाना जाएगा। सरकारी कामकाज में इसे अब कुंभ (कल्प) मेला नाम से प्रतिस्थापित किया गया है। इसका राजपत्र में प्रकाशन किया गया है।