भारत के अहसान को भूला श्रीलंका ?, फिर जा रहा चीन की शरण में
श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को चीन ही तबाह किया था। पर भारत ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए डिफॉल्ट होने के कगार पर पहुंच चुके श्रीलंका को अरबों डॉलर की मदद की थी।
कोलंबो, जनजागरुकता डेस्क। चीन ही है जिसके बेल्ट एंड रोड कर्ज ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया था। लेकिन भारत ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए डिफॉल्ट होने के कगार पर पहुंच चुके श्रीलंका को अरबों डॉलर की मदद की थी। ताकि उनकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके। लेकिन अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रही है। वैसे ही श्रीलंका के सुर बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब श्रीलंका एक बार फिर से चीन का गुणगान करने लगा है। उन्होंने कहा है कि भारत-चीन प्रतिस्पर्धा में उनका देश तटस्थ रहेगा।
भारत-चीन मतभेदों को दूर करें- अली साबरी
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी चीन पहुंचे हैं। विदेश मंत्री अली साबरी ने चीन के अखबार साउथ चाइना सी से बातचीत में कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत और चीन एक-दूसरे से बातचीत करें तथा अपने मतभेदों को दूर करें। यह दोनों देशों और दुनिया के लिए बेहतर होगा। 'उनका देश भारत और चीन को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी कदम नहीं उठाएगा।