पेपर लीक माफिया शेर सिंह को प्रमोशन देने वाले आईएएस गौरव पर गिरी गाज, मंत्रालय में अटैच

सरकार की हुई थी किरकिरी, सीएम नाराज थे। मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने मुख्य आरोपी शेर सिंह मीणा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। फिलहाल वह जेल में बंद है।

पेपर लीक माफिया शेर सिंह को प्रमोशन देने वाले आईएएस गौरव पर गिरी गाज, मंत्रालय में अटैच

जयपुर, जनजागरुकता डेस्क। राजस्थान पेपर लीक केस मामले में सरकार किरकिरी करवाने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निदेशक को पद से हटा दिया गया है। आईएएस गौरव अग्रवाल को कार्मिक विभाग ने एपीओ बनाकर मंत्रालय में अटैच कर दिया है। अग्रवाल ने जेल में बंद सरकारी स्कूल का वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह उर्फ अनिल मीणा का पेपर लीक करवाने वाले गिरोह के सरगना को पदोन्नति दी थी ।जो जेल में है। नाराज सीएम में आईएएस अग्रवाल को तत्काल हटाने को कहा था ।  

   

पेपर लीक मामले के मास्टर मांइड का प्रमोशन

बताया जाता है कि सरकारी स्कूल का वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह उर्फ अनिल मीणा ने राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले के मास्टर मांइड थे। मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने शेर सिंह मीणा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। फिलहाल वह जेल में बंद है। इसके बाद भी शिक्षा निदेशालय के प्रमुख गौरव अग्रवाल ने बड़ी लापरवाही करते हुए पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड अनिल कुमार उर्फ शेर सिंह मीणा का प्रमोशन करते हुए वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल बना दिया था। जिसकी वजह से सरकार की जमकर किरकिरी हुई।

गौरव अग्रवाल जयपुर के सचिवालय में अटैच

सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई सीएम अशोक गहलोत काफी नाराज हुए। इसके बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए गौरव अग्रवाल को पद से हटाकर एपीओं बनाकर जयपुर के सचिवालय में अटैच कर दिया गया है।शिक्षा निदेशालय ने पदोन्नति समिति की सिफारिश पर 26 मई को एक प्रमोशन सूची जारी की थी।

janjaagrukta.com