आईपीएस सूद होंगे सीबीआई का नया डायरेक्टर

हाई लेवल कमेटी ने लगाई मुहर, दो साल तक इस पद पर रहेंगे।

आईपीएस सूद होंगे सीबीआई का नया डायरेक्टर

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। सीबीआई का नया डायरेक्टर कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद होंगे। प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता विपक्ष की हाई लेवल कमेटी की बैठक के बाद प्रवीण सूद का नाम तय किया है। वह दो साल तक इस पद पर रहेंगे। इस अवधि को 5 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

सूद लेंगे जायसवाल की जगह 

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है। वह मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद संभालेंगे। जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है। हाई लेवल कमेटी ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का चयन किया था, जिसमें सूद के नाम पर अंतिम मुहर लगी।

कई लोग थे रेस में 

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना और एजीएमयूटी कैडर के ताज हसन का नाम भी रेस में था। हाई लेवल कमेटी ने शनिवार को नए सीबीआई डायरेक्टर के नाम के अलावा मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और लोकपाल के सदस्यों की नियुक्तियों पर भी चर्चा की। प्रवीण सूद का कानून प्रवर्तन में एक बड़ा करियर रहा है। उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कई अहम पदों पर काम किया है। हाई लेवल कमेटी की बैठक में दिल्ली और मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई थी।

janjaagrukta.com