भारत अब पहले जैसा नहीं रहा- राजनाथ सिंह

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्‍मू विश्‍वविद्यालय में सिक्‍योरिटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह बात कही।

भारत अब पहले जैसा नहीं रहा- राजनाथ सिंह

नई दिल्‍ली, जनजागरुकता डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रहा। भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है। जरूरत पड़ी तो भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और उस पार भी जा सकता है।’ प्रधानमंत्री ने महज 10 मिनट में यह निर्णय ले लिया था कि हम पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक करने जा रहे हैं। राजनाथ सिंह ने जम्‍मू विश्‍वविद्यालय में सिक्‍योरिटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

पीओके को लेकर संसद में 3 प्रस्ताव पारित, भारत का हिस्सा है और रहेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की संसद में पीओके को लेकर सर्वसम्‍मति से प्रस्‍ताव पारित है। ‘वो भारत का ही हिस्‍सा था, है और आगे भी हम मान के चलते हैं कि रहेगा। इस मंशा को लेकर एक नहीं बल्कि तीन प्रस्‍ताव संसद में पारित हैं। अब आप देख रहे हैं कि पीओके में क्‍या हो रहा है। मुझे लगता है क‍ि ज्‍यादा हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पीओके की तरफ से यह डिमांड उठ रही है कि उन्‍हें भारत का हिस्‍सा बनना है।

आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की 

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की है। पहली बार ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया को भी यह पता चला कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्‍या है।

10 मिनट में ही सर्जिकल स्‍ट्राइक का निर्णय लिया 

उन्होंने कहा कि हमारी सेना न केवल इस पार जाकर आतंक का खात्मा किया बल्कि उस पार जाकर भी खत्म किया। ‘पुलवामा और उरी दोनों ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने महज 10 मिनट में ही सर्जिकल स्‍ट्राइक का निर्णय लिया जो यह दिखाता है कि उनकी इच्‍छा शक्ति कितनी मजबूत है। 

अधिकांश बड़े देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट से भी यह पता चलता है कि भारत ने कैसे दुनिया का ध्‍यान आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे की तरफ बदला है। उन्‍होंने कहा क‍ि आज के वक्‍त में अधिकांश बड़े देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जो देश आतंकवाद को स्‍टेट पॉलिसी की तरह इस्‍तेमाल करते हैं उन्‍हें यह समझना होगा कि इस तरह की गेम लंबे वक्‍त तक नहीं चल सकता।

janjaagrukta.com