भारत सौर और पवन ऊर्जा के मामले में वैश्विक लीडर्स में से एक- पीएम मोदी

गोवा में जी-20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक 2030 तक 50% गैर जीवाश्म आधारित ईंधन का उत्पादन लक्ष्य रखा गया है।

भारत सौर और पवन ऊर्जा के मामले में वैश्विक लीडर्स में से एक- पीएम मोदी

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम 2030 तक 50 प्रतिशत गैर जीवाश्म आधारित ईंधन का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं। भारत सौर और पवन ऊर्जा के मामले में वैश्विक लीडर्स में से एक है। 

जी-20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में हरित विकास चर्चा

गोवा में जी-20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से हरित विकास और एनर्जी ट्रांजिशन के क्षेत्र में भारत की ओर से किए जाने वाले बड़े प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमने 9 साल पहले अपने गैर-जीवाश्म, स्थापित विद्युत क्षमता लक्ष्य को हासिल कर लिया।

 

2025 तक पूरे देश में 20% इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल उत्पादन लक्ष्य

उन्होंने कहा कि “हमने इस साल 20% इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल का रोलआउट शुरू किया है, हमारा लक्ष्य 2025 तक पूरे देश को कवर करना है। भारत सबसे अधिक आबादी वाला राष्ट्र है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, फिर भी हम अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।

janjaagrukta.com