विश्व हिंदू परिषद की बैठक में धर्मांतरण का मुद्दा, एक करोड़ नए सदस्य का लक्ष्य
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि वीएचपी के केंद्रीय समिति की बैठक हर 6 माह में होती है और इस बार यह बैठक रायपुर में हो रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की 24 से 26 जून तक बैठक रही गई है। जहां बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग शामिल हो रहे हैं। जहां नए सदस्य बनाने के साथ ही धर्मांतरण पर चर्चा हो रही है। बैठक में साल भर के कामकाज की रिपोर्ट पेश किए जा रहे हैं।
बताया गया कि आने वाले समय में किस तरह से विश्व हिंदू परिषद की रणनीति तय की जाएगी इस पर चर्चा चल रही है। शुक्रवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विश्व हिंदू परिषद ने अपनी बैठकों और आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी थी। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि वीएचपी के केंद्रीय समिति की बैठक हर 6 माह में होती है और इस बार यह बैठक रायपुर में हो रही है।
मिलिंद परांडे ने बताया, परिषद को 60 साल पूरे होने जा रहा है इस दौरान 72 लाख हित चिंतक संगठन से जुड़े हैं। संगठन ने एक करोड़ हितचिंतकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद, गोहत्या, मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति, धर्मांतरण विरोधी कानून केंद्र और राज्य में लाया जा सके इसके लिए प्रयासों पर चर्चा होगी।
विश्व हिंदू परिषद देशभर में सभी संतों का एक जन जागरण यात्रा शुरू करने की भी तैयारी है। जिसमें संत आम लोग, दलित बस्तियों में जाकर रहेंगे। भोजन करेंगे और हिंदू धर्म के प्रति जागरण का काम करेंगे। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा भी निकाली जाएगी।
सम्मेलन के पहले दिन विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय टोली के शीर्ष 13 पदाधिकारियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंहए कार्यकरी अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री मिलिंद परांडे, संगठन मंत्री विनायकराव, संरक्षक दिनेश चंद्र, उपाध्यक्ष चंपत राय जैसे सबसे प्रमुख नाम शामिल है। केंद्रीय टोली की बैठक में आगामी सम्मेलन की कार्य योजना पर चर्चा होगी।