शिष्यवृत्ति बढ़ाने पर जूनियर डॉक्टरों ने सीएम का जताया आभार
सीएम निवास कार्यालय में जूनियर डॉक्टर्स एशोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की।
रायपुर, जनजागरुकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार शाम को अपने निवास कार्यालय में जूनियर डॉक्टर्स एशोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जूनियर डॉक्टर की शिष्यवृत्ति बढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. राकेश गुप्ता सहित जूनियर डॉक्टर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।