रात को रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग की टीम ने किया सील
नियमों की धज्जियां, ठेकेदार समेत 9 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश की राजधानी में देर रात की घटना में आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट वाइट ऑर्चिड में दबिश दी।
भोपाल, जनजागरुकता डेस्क। बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब बेचने की सूचना पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद आबकारी टीम ने रेस्टॉरेंट को सील कर दिया है। होटल संचालक सहित 9 युवकों पर मामला दर्ज किया गया।
यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी में देर रात की है। जहां आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट वाइट ऑर्चिड में दबिश दी। जहां बिना अनुमति शराब परोसा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक टाइगर विचरण क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार चलाया जा रहा था।
मामले के अनुसार ईदगाह हिल्स स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्यालय में शराबखोरी का वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा था। वहीं यहां रात की पाली में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि पुरुष वहीं शराब पी रहे थे। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक कर्मचारी को निलंबित कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई, जबकि महिलाओं की रात में ड्यूटी लगाने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नहीं दे पाए जवाब
घटना पर दूसरी ओर विभाग की संयुक्त नियंत्रक माया अवस्थी ने प्रयोगशाला प्रभारी संदीप विक्टर से जवाब तलब किया है। उन्होंने पूछा कि शाम 6 बजे के बाद महिला कर्मचारियों की ड्यूटी किसके आदेश पर लगाई गई है। हालांकि वह इसका जवाब नहीं दे सके है।
प्रभारी की कार्यप्रणाली पर संदेह
जानकारी के अनुसार प्रयोगशाला प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। पूर्व में संयुक्त नियंत्रक अभिषेक दुबे ने संदीप विक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्हें समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए थे। जब तक वह रहे, तब तक सब ठीक रहा, उनके जाते ही माहौल ज्यों का त्यों हो गया।
ऐसी है यहां की स्थिति
दबी जुवान से कर्मचारियों ने बताया कि प्रभारी कभी भी समय पर नहीं आते हैं। उनका कार्यालय एक बजे के बाद ही खुलता है। यही कारण है कि न तो खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच समय पर होती है और न ही जिलों को रिपोर्ट समय पर जारी हो पाती है।