कुरूद दौरे को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम पर कसा तंज

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सीएम बघेल को ट्वीटकर याद दिलाया कि पहले पूर्व में की गई घोषणाओं को पूरा करे सीएम..

कुरूद दौरे को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम पर कसा तंज

रायपुर/कुरूद, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश सरकार जगह-जगह संकल्प शिविरों का आयोजन कर रही है। चुनाव से पहले-पहले धमतरी, कुरूद और नगरी में संकल्प शिविर आयोजित किया गया। सीएम भूपेश बघेल शिविर में पहुंचकर न केवल उनकी समस्याओं से रूबरू हुए बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर कुरूद के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पूर्व में की गई घोषणाओं की ओर याद दिलाया। कहा कि उम्मीद करते हैं कि सीएम बघेल पहले उन घोषणा को पूरा करवाने पर जोर देंगे।   

विधायक चंद्राकर ने सीएम को किया ट्वीट

विधायक चंद्राकर ने सीएम बघेल की घोषणाओं के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि, कुरुद महाविद्यालय में तीन नये विषय खोलने की घोषणा की गई थी। इसके लिए 14 अगस्त तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि थी। आज आप कुरुद आ रहे हैं। मैं आशा करता हूं प्रवेश तिथि बढ़ाते हुए इसी सत्र में उन विषयों को पूरा करेंगे।

janjaagrukta.com