रविवि के गेट पर एनएसयूआई लगाएगा नीबू-मिर्ची
खराब परिणाम का विरोध किया जा रहा है। पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को लगी नजर एनएसयूआई लगाएगी गेट पर नींबू मिर्ची।
रायपुर, जनजागरुकता। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से जारी बीए प्रथम वर्ष के खराब परिणाम से विद्यार्थी खासे नाराज हैं। मामले पर एनएसयूआई ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि रविशंकर विश्वविद्यालय को नजर लग गई है। इसलिए यूनिवर्सिटी के द्वार पर नीबू-मिर्ची लगाया जाएगा।
यएनएसयूआई का कहना है कि सालों से पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ओल्ड पैटर्न पर पढ़ाई हो रही है। जो आज के हिसाब से सही नहीं है। इसके विरोध में एनएसयूआई आज शुक्रवार को कुलपति के नाम से ज्ञापन सौपेगी।