गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को लेकर स्कूलों के लिए नया निर्देश

आयोजन के संदर्भ में पहले उल्लेख था कि इस साल कोविड-19 तथा कोविड वेरिएंट के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने का निर्देश था।

गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को लेकर स्कूलों के लिए नया निर्देश


रायपुर, जनजारुकता। गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी पर स्कूलों को लेकर शासन ने नया निर्देश जारी किया है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया था कि राज्य और जिलास्तर पर स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे, लेकिन प्रदेश में कोरोना के खत्म होते प्रभाव को देखते हुए ये निर्देश दिया गया है कि जिला और राज्य स्तर पर स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा।

इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को राज्य सरकार ने 26 जनवरी के आयोजन के संदर्भ में जो निर्देश जारी किया था, उसमें स्पष्ट उल्लेख था कि इस साल कोविड-19 तथा कोविड वेरिएंट के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस निर्देश को अब राज्य सरकार ने बदल दिया है।

janjaagrukta.com