नग्न प्रदर्शन- प्रशासन जागा, मुख्य सचिव ने बुलाई 20 जुलाई को 16 विभागों की बैठक

बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्य सचिव ने बुलाई है। इसमें फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को लेकर उच्च स्तरीय छानबीन समिति की अनुशंसा पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लेकर आने कहा गया है।

नग्न प्रदर्शन- प्रशासन जागा, मुख्य सचिव ने बुलाई 20 जुलाई को 16 विभागों की बैठक

रायपुर, जनजागरुकता। फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वालों पर कार्रवाई करने की सालों से की जा रही मांग पर अब जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ है। इसके खिलाफ राजधानी रायपुर में मंगलवार को नग्न प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद पूरा प्रशासन हिल गया, तब हरकत में आया है।

इस प्रदर्शन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस से लेकर मुख्य सचिव, अजा-जजा विभाग के अफसरों को तलब कर लंबित मामलों की जानकारी मांगी। सीएम ने प्रदर्शन को लेकर अनुमति रद्द होने के बावजूद इन प्रदर्शनकारियों को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई।

कार्रवाई का ब्यौरा लेकर आने कहा

मामले पर सीएम के तेवर को देखते हुए सचिव अजाक डीडी सिंह ने मंगलवार देर शाम एक पत्र जारी कर 16 विभागों की 20 जुलाई को बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्य सचिव ने बुलाई है। इसमें फर्जी जाति प्रमाण पत्रों को लेकर उच्च स्तरीय छानबीन समिति की अनुशंसा पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लेकर आने कहा गया है।

janjaagrukta.com