पीएससी में चयन के मुद्दे पर भाजयुमो ने घेरा पीएससी कार्यालय, नारेबाजी की

पीएससी में नेताओं, अधिकारियों, व्यवसायियों के बच्चों के चयन के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है।

पीएससी में चयन के मुद्दे पर भाजयुमो ने घेरा पीएससी कार्यालय, नारेबाजी की

रायपुर, जनजागरुकता। पीएससी में नेताओं, अधिकारियों, व्यवसायियों के बच्चों के चयन के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कार्यालय के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

पिछले दिनों पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के परिणाम में नेताओं, अधिकारियों, व्यवसायियों के बच्चों के चयन पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा था कि रमन सिंह तथ्य पेश करे, हम जांच कराने को तैयार हैं। नेताओं, अधिकारियों, व्यवसायियों के बच्चों का चयन होना कोई गुनाह है क्या। 

इधऱ इसी मामले पर गुरुवार को राजीव भवन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर निम्न स्तरीय राजनीति करने का आरोप लगाया था। इस दौरान शुक्ला ने भाजपा शासन काल में पीएससी में जिन नेताओं, अधिकारियों, व्यवसायियों के बच्चों का चयन हुआ था उसकी लिस्ट भी मीडिया को उपलब्ध कराई थी। 

चाहे जो भी हो पीएससी चयन के मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। आज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नया रायपुर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा।

janjaagrukta.com