पीएटी व पीव्हीपीटी की परीक्षा 2 जुलाई को
परीक्षार्थियों को अपना मूल आईडी प्रूफ परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 02 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक पीएटी और पीव्हीपीटी परीक्षा 2023 आयोजित की गई है। प्रवेश पत्र वेबसाइट व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को अपना एक या दो फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकॉपी मान्य नहीं होगा) परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा चंद्र में जाएं।