पीएम मोदी ने बांटे 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला में युवाओं को केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों में नौकरियों के लिए मंगलवार सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

पीएम मोदी ने बांटे 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी ने मंगलवार को  70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इन युवाओं को सरकार ने विभिन्न विभागों में नौकरियां दी है। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये अभियान अपने आप में अभूतपूर्व है। प्रतियोगी परीक्षा को पारदर्शी बनाया गया है। ये सभी युवा चुनौती के बावजूद अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं। हमारे प्रयास से निजी सेक्टरों में रोजगार के अवसर पैदा हुए। भारत अभी ज्यादा स्थिर और ज्यादा मजबूत स्थिति में है।

janjaagrukta.com