पद्म विभूषण तीजन बाई का स्वस्थ्य स्थिर, सीएम ने परिजनों से फोन कर जाना हालचाल

चिकित्सकों की टीम नजर रखी हुई है। सीएम ने स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी लेकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

पद्म विभूषण तीजन बाई का स्वस्थ्य स्थिर, सीएम ने परिजनों से फोन कर जाना हालचाल

रायपुर, जनजागरुकता। सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही है। उनका चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज जारी है। परिजन उनकी सेवा में चौबीस घंटे हैं। 

पद्म विभूषण तीजन बाई के खराब स्वास्थ्य की सूचना पर सीएम भूपेश बघेल ने फोन पर उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परिवारजनों से फोन पर बात कर उन्हें आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने तीजन बाई के परिवार से कहा कि हम हर तरह से आपके साथ हैं और स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

गनियारी में कर रहीं आराम

बता दें कि स्वास्थ्य खराब होने के बाद से वे पद्म विभूषण तीजन बाई अपने गृहग्राम गनियारी में आराम कर रही हैं। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

सेक्टर-9 अस्पताल से डिस्चार्ज

बता दें कि पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण तीजन बाई की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में वो भर्ती थीं। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा था। उनकी हालत को लेकर परिजनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी।

सीएम के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम गई

तीजन बाई की तबीयत की खबर मिलते ही सीएम बघेल ने दुर्ग जिला प्रशासन को निर्देश दिया और उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी। फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। बीजेपी सांसद विजय बघेल ने भी तीजन बाई से मुलाकात की थी और उनका हाल जाना।

janjaagrukta.com