पाक संसद भंग, विपक्ष मना रहा है ‘मुक्ति दिवस’

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने तीन दिन पहले ही संसद को भंग कर दिया है। मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार चुनाव परिणाम तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिन के भीतर चुनाव कराएगा।

पाक संसद भंग, विपक्ष मना रहा है ‘मुक्ति दिवस’

इस्लामाबाद, जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया है। इसके बाद इमरान खान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीटीआई ने ‘धन्यवाद एवं मुक्ति दिवस’ मनाना शुरू कर दिया है।

वर्तमान में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद हैं। शहबाज शरीफ कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक प्रधानमंत्री पद पर सेवाएं देते रहेंगे। नेशनल असेंबली निर्धारित समय से पूर्व भंग किए जाने के कारण पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिन के भीतर चुनाव कराएगा।

इमरान को हटाकर हासिल की थी सत्ता

बता दें पीडीएम गठबंधन ने पिछले साल अप्रैल में खान की सरकार को हटाकर सत्ता हासिल की थी। इमरान खान (70) को 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के लिए तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी।

janjaagrukta.com