मणिपुर दहलाने की प्लानिंग फेल.. भारतीय सेना ने पकड़ी हथियारों से भरी कार
भारतीय सेना ने मंगलवार रात जान पर खेलकर एक कार को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में हथियार ले जाए जा रहे थे।
इंफाल, जनजागरुकता डेस्क। मणिपुर में भारतीय सेना ने मंगलवार रात जान पर खेलकर एक कार को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में हथियार ले जाए जा रहे थे। सेना ने कार में सवार लोगों और हथियारों से भरी कार को पुलिस को सौंप दिया। इस कार्रवाई से मणिपुर को बड़ी घटना से बचा लिया गया। इस तरह सेना ने हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को फिर से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है।
ऑल्टो में मिला हथियारों का जखीरा
बताया गया है कि इंटेलिजेंस ने मंगलवार रात को खुफिया जानकारी दी थी कि कांगचुक चिंगखोंग जंक्शन के मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट से एक हथियारों से भरी ऑल्टो गुजरेगी। इसी इनपुट के आधार पर भारतीय सेना के जवानों ने कार को रोक लिया और हथियारों की बरामदगी की। सैनिकों को कार में पांच शॉटगन, पांच स्थानीय स्तर पर बने ग्रेनेड और शॉटगन के लिए काटन में भरी गोलियां मिलीं। इसके बाद सेना ने कार में सवार तीनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।