पीएम मोदी के फैन हुए एलन मस्क, कहा भारत में टेस्ला की एंट्री जल्द

अमेरिका दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि 'भारत की पीएम मोदी परवाह करते हैं'।

पीएम मोदी के फैन हुए एलन मस्क, कहा भारत में टेस्ला की एंट्री जल्द

वाशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका दौरे के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की न्यूयार्क में मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद एलन मस्क पीएम मोदी के फैन हो गए। उनकी तारीफ करते हुए एलन ने कहा कि 'भारत की परवाह करते हैं पीएम मोदी'।

ऊर्जा से भरे मस्क ने कहा मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं मोदी का प्रशंसक हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी। एलन मस्क ने बताया कि वे अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बचाने उस देश के कानून का पालना जरुरी

मीडिया से चर्चा करते हुए एलन मस्क ने कहा कि अगर देशों की सरकार के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो एक ही विकल्प होगा कि ट्वीटर को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए जो बेहतर होगा वो हम कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बचाने का एक मात्र तरीका है कि किसी भी देश में उनके कानूनों का पालना करना।

जैक डॉर्सी के आरोप पर मस्क ने कहा नियमों को मानना जरूरी

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने हाल ही में आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्विटर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन करने वाले अकाउंट्स को बैन करने के लिए कहा था। अब एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि नियमों को मानना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने उन पर दबाव बनाया था।

 

टेस्ला जल्द भारत में दिखाई देगी

टेस्ला के भारत में प्रवेश मामले पर एलन मस्क ने कहा कि हम अगले साल भारत घूमने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टेस्ला जल्द भारत में दिखाई देगी। मस्क ने कहा कि उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे।

 

बड़ी हस्तियों ने की पीएम मोदी से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। यहां उनसे मंगलवार को तमाम बड़ी हस्तियों ने एक-एक कर मुलाकात की। इस दौरान, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मोदी से मिले और कई मुद्दों पर बात हुई।

janjaagrukta.com