सावन की झड़ी से छत्तीसगढ़ के नदी-नाले उफान पर, जनजीवन पर असर
तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनोंं से लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। राज्य के कई हिस्सों में जलभराव है। वहीं राजधानी में भी निचले जगहों पर पानी भर गया है। रुक-रुक कर हो रही सावन की झड़ी से लोग परेशान हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कल भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की माध्यम बारिश होने की संभावना है ।
राज्य के कई हिस्सों में जलभराव
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम और कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में जलभराव है। नदी नाले उफान पर है।
बारिश छत्तीसगढ़ तरबतर
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश और कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है जैसे कि सबसे ज्यादा धरमजयगढ़ में 22, सूरजपुर में 16, रामानुजनगर पथरिया में 15, लोरमी में 14, लैलूंगा में 13, मुंगेली, बिल्हा, करतला में 12, तमनार, खंडवा, महासमुंद, मस्तूरी, अंबिकापुर में 11, कटघोरा, अकलतरा, पिथौरा में 10, जांजगीर, खरसिया, कोरबा, बलौदाबाजार, रायगढ़, बिलासपुर, भाटापारा, कोटा, में 9, रायपुर, मनेंद्रगढ़, बलौदा, पेंड्रा, शिवरीनारायण में 8, माना-रायपुर-एमपी, शक्ति, मरवाही, बेमेतरा, कवर्धा में 7, धमधा, कुसमी, खैरागढ़, कसडोल, सरायपाली, में 6, पाटन, नवागढ़, जशपुरनगर, सीतापुर, अभनपुर, जैजैपुर, राजनांदगांव और कुरूद में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कई जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है। एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है।