रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीजः सेमीफाइनल में जहां पर रुका था मैच आज 3.30 बजे से वहीं से होगा, कल की टिकट से ही मिलेगी एंट्री
ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस स्थिति में अब 30 सितंबर को यह मैच खेला जाएगा।
रायपुर, जनजागरुकता। रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज का पहला सेमीफाइनल मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को होना था। मैच के दौरान ही रात को सचिन बल्लेबाजी कर ही रहे थे कि बारिश शुरू हो गई तो मैच रोकना पड़ गया। इस दौरान पहली पारी में 17वां ओवर तक खेला गया था। आज गुरुवार को आगे का मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। जिन दर्शकों ने बुधवार को टिकट कटा लिया था उसी से ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।
राजधानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाना है। इसी के तहत पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच होना था। मैच शुरू भी हुआ और भारतीय लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17वें ओवर तक पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे। इस बीच तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। इस बीच काफी समय तक बारिश रुकने और आउटफील्ड के सूखने का इंतजार दोनों टीमों के साथ दर्शक कर रहे थे पर बारिश थमी ही नहीं। ऐसे में मैच को रिजर्व डे के लिए आगे बढ़ा दिया गया। इसी के तहत अब गुरुवार को यह मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू करेगा।
मैच बढ़ा एक दिन आगे
इधर 29 सितंबर को ही श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना था लेकिन पहले सेमीफाइनल मुकाबले का ही मैच इस दिन होने जा रहा है। ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस स्थिति में अब 30 सितंबर को यह मैच खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 को
वहीं 30 सितंबर के दिन को फाइनल मैच से पहले आराम के लिए रखा गया था। अब इस दिन दूसरा सेमीफाइनल होने से माना जा रहा है कि 1 अक्टूबर को आराम का दिन चुना जाएगा। इससे एक अक्टूबर को होने वाले मैच को दो अक्टूबर को खेलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी आयोजकों की ओर से इसकी अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है।
..नहीं तो टॉस से होगा फैसला
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ में आगामी दो से तीन दिनों तक खासकर रायपुर व आसपास के क्षेत्र में बारिश के आसार हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि 29 सितंबर को भी इसके कारण खेल में बाधा पड़ सकती है। जहां तक आयोजकों ने जो नियम निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार यदि रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है तो टॉस करके विजेता का चयन किया जाएगा। ऐसी स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान विजेता बनने के लिए एक बार फिर टॉस करेंगे।