सीमेंट से लदी मालगाड़ी के सात वैगन बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
देवरिया सदर जा रही मालगाड़ी वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पटरी से उतर गई। ट्रैक को अधिक नुकसान पहुंचा है।
वाराणसी, जनजागरुकता। प्रयागराज से सीमेंट लेकर देवरिया सदर जा रही मालगाड़ी वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बेपटरी हो गई। तेज आवाज के साथ धड़ाधड़ सात वैगन ट्रैक से उतर गए। इस दौरान ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सीमेंट लेकर देवरिया सदर जा रही मालगाड़ी वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पटरी से उतर गई। ट्रैक को अधिक नुकसान पहुंचा है। रेल अधिकारियों और एआरटी का दल वैगन को पटरी पर लाने में जुटा हुआ है। कई ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है।
एआरटी का दल वैगन पटरी पर लाने में जुटा
रेल अधिकारियों और एआरटी का दल वैगन को पटरी पर लाने में जुटा हुआ है। स्टेशन के लोहता छोर के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कुछ ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई है। janjaagrukta.com