कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद लात-घूंसों की बौछार

सम्मेलन खत्म होते ही किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं के दो गुटों में विवाद हो गया।उसके बाद सूरजपुर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए।

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद लात-घूंसों की बौछार

रायपुर/सूरजपुर, जनजागरुकता। सूरजपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद खत्म होते ही किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं के दो गुट में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक -दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गए। थोड़ी देर बाद लात-घूंसों की बौछार होने लगी। लेकिन किसी ने भी लड़ रहे इन नेताओं को छुड़ाने की कोशिश नहीं की। इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस में जबरदस्त गुटबाजी है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

     

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी चरम पर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी चरम पर है। भले ही कांग्रेस के बड़े नेता एकजुटता की बात करते हों लेकिन यहां पर कुछ और दिख रहा है। विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जाएगी, वैसै -वैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर देखने को मिलेगी। इसका उदाहरण सूरजपुर जिले में कार्यकर्ता आपस में भिड़ना है। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। 

एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया

लड़ाई के दौरान एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। विवाद का कारण क्या था इसका पता नहीं चल सका है। देखना होगा कि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस का रुख क्या रहेगा। आने वाला समय में पता चलेगा। फिलहाल मारपीट का वीडियो मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

janjaagrukta.com