कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अगस्त में फिर आ रहे हैं छत्तीसगढ़
इस आयोजन के लिए किसी को भी नगद राशि या चंदा न दें- आयोजक
रायपुर, जनजागरुकता। सुप्रसिद्ध शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा इस बार रायपुर से 40 किलोमीटर दूर तिल्दा में 1 से 7 अगस्त तक शिव महापुराण की महिमा का रसपान कराते हुए नजर आएंगे।
शिव महापुराण समिति के आयोजक घनश्याम अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि कथा से पहले कथा स्थल का भूमिपूजन और ध्वज स्थापना का कार्यक्रम होता है जिसे गुरुवार को वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न कराया गया।
कथास्थल के लिए लगभग 6 एकड़ जगह आरक्षित
उन्होंने बताया कि कथास्थल के लिए लगभग 6 एकड़ जगह आरक्षित की गई है। पार्किंग के लिए अलग से जगह चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन किसी परिवार विशेष का नहीं बल्कि पूरे शहर का है।
किसी को भी नगद राशि या चंदा न दें
शिव महापुराण समिति के प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने कहा है कि आयोजनकर्ता किसी से भी चंदा या नगद राशि नहीं ले रहे हैं। कथा सुनने आने वाले श्रोताओं के लिए भोजन, आवास, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में एक लाख शिवभक्त आने की संभावना है।