कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पाक में आत्मघाती विस्फोट, 35 की गई जान

एक न्यूज के मुताबिक कार्यवाहक सूचना मंत्री फिरोज जमाल शाह काकाखेल ने बताया कि जेयूआई-एफ नेता के भाषण के दौरान हुए विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पाक में आत्मघाती विस्फोट, 35 की गई जान

पेशावर, जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान से बड़ी घटना सामने आई है। एक आत्मघाती विस्फोट में 3 दर्जन लोगों की जान चली गई है। घटना से पूरा देश हिल गया है। जान गंवाने वालों में जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह घटना बाजौर के खार में कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार को हुई है। जिसमें आत्मघाती विस्फोट किया गया है। भयानक घटना में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के स्थानीय नेता सहित कम से कम 35 लोग मारे गए हैं।

वहां की एक न्यूज के मुताबिक कार्यवाहक सूचना मंत्री फिरोज जमाल शाह काकाखेल ने बताया कि जेयूआई-एफ नेता के भाषण के दौरान हुए विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। जिला आपातकालीन अधिकारी ने बताया कि घायलों को टिमरगारा और पेशावर के अस्‍पतालों में भर्ती किया गया है। 

पीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना मामले पर खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अख्तर हयात खान ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि जांच टीमें विस्फोट स्थल से सबूत इकट्ठा कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पीएम शहबाज ने घटना की जांच करने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। 

शाम को हुई घटना

आईजी फ्रंटियर कोर (एफसी) मेजर जनरल नूर वली खान स्थिति की निगरानी के लिए बाजौर पहुंच गए हैं। सीएमएच पेशावर को अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। जेयूआई-एफ खैबर पख्तूनख्वा के प्रवक्ता अब्दुल जलील खान ने बताया कि विस्फोट शाम करीब 4 बजे हुआ जब मौलाना लईक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि सम्मेलन के दौरान जेयूआई-एफ एमएनए मौलाना जमालुद्दीन और सीनेटर अब्दुल रशीद भी मौजूद थे।

janjaagrukta.com