चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का भयानक रूप, 4600 गांव प्रभावित, 5120 बिजली खंभे उखड़े

चक्रवात गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराया, 7.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठी। अब तक 22 लोग घायल हुए हैं, वहीं दो की मौत हो गई है। 6 बिजली उपकेंद्र बंद हो गए हैं।

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का भयानक रूप, 4600 गांव प्रभावित, 5120 बिजली खंभे उखड़े

अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। तूफानी चक्रवात ‘बिपरजॉय’ ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह से टकरा गया है। चक्रवात ने इस दौरान अपना भयानक रूप दिखाया है। समुद्र में 7.5 मीटर ऊंची लहरें उठीं। इसके प्रभाव से गुजरात तट के आसपास तूफान ने कहर बरपा दिया है। चक्रवाती तूफान राजस्थान की ओर बढ़ने लगा है।

चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। कई जगहों पर पेड़ और खंभे गिरने की घटनाएं हुई हैं। साथ ही भावनगर में दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक अब तक लगभग 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं, 6 बिजली उपकेंद्र बंद हो गए हैं। चक्रवात की वजह से लगभग 180-200 पेड़ गिरे हैं। 

4600 गांव प्रभावित, 5120 बिजली के खंभे उखड़े

चक्रवात 'बिपरजॉय' के गुजरने के बाद गुजरात सरकार ने हालात के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि तूफान की वजह से तीन हाइवे बंद करने पडे़ हैं। चक्रवात की वजह से 4600 गांव प्रभावित हुए हैं। अब तक 581 पेड़ गिरने की सूचना मिली है। 5120 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं।

23 लोग घायल हुए, 24 पशुओं की मौत

एनडीआरपी की ओर से बताया गया कि गुजरात में 'बिपरजॉय' की वजह से 23 लोग घायल हुए और 24 पशुओं की मौत हो गई। चक्रवात के आने से पहले दो लोगों की जान चली गई थी।

45 गांवों में बिजली गुल- पीजीवीसीएल

द पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, मोरबी के कार्यकारी अभियंता जेसी गोस्वामी ने बताया कि तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए हैं, जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई। 11 गांवों में बिजली बहाल कर दी गई है। तटीय ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाकों में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए हैं। पीजीवीसीएल शेष ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम कर रही है। 

चक्रवाती तूफान फिलहाल पाकिस्तान-कच्छ सीमा के पास- राहत आयुक्त

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि चक्रवाती तूफान फिलहाल पाकिस्तान-कच्छ सीमा के पास है। हवा की औसत गति 78 किमी प्रति घंटा है। बिजली जाने के आसार हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तूफान शुक्रवार को दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा। निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। अचानक बाढ़ आने के आसार हैं। तूफान के उपरिकेंद्र के पास भारी वर्षा के साथ पूरे गुजरात में रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है।

शाम तक चक्रवात और कमजोर हो जाएगा- मोहंती

मौसम वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान रात 10.30-11.30 बजे के बीच तट को पार कर चुका है। अभी ये गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हुआ है। आज दोपहर तक चक्रवात के और कमजोर होकर चक्रवाती तूफान होने की संभावना है, शाम तक यह और कमजोर हो जाएगा। अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी।

janjaagrukta.com