पीएम मोदी को जितनी गाली देंगे, कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा- गृह मंत्री शाह
कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार के दौरान धारवाड़ में अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस वालों की मति मारी गई', कर्नाटक में भाजपा मुस्लिम आरक्षण वापस नहीं होने देगी।
कर्नाटक, जनजागरुकता डेस्क। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार के दौरान धारवाड़ में कांग्रेस पर जमकर बिफरे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जमकर कोसा। शाह ने कहा कि पूरी दुनिया जिस पीएम मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विषैला सांप कहते हैं। सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है, वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे, कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा।
एफआईआर से मैं नहीं डरता
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। हमने फीएफआई पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। पीएफआई के साथ खड़ी कांग्रेस को यह बताना चाहिए की पीएफआई को क्यों बैन नहीं करना चाहिए। वोट बैंक के लालच में पीएफआई को संरक्षण दे रखा है।
कहां है कश्मीर में खून की नदियां बहाने वाले विपक्ष
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे कि धारा 370 मत हटाइए। कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। धारा 370 हट गई, खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण वापस नहीं होने देगी भाजपा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा के दौरान कहा कि भाजपा कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण की वापसी नहीं होने देगी।कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संवैधानिक दृष्टि से गलत है। इस चुनाव में किसको लाना यह आपको तय करना है। एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी भाजपा है। यह चुनाव यह तय करने के लिए है कि कर्नाटक की जनता मंच को आगे ले जाने के लिए डबल-इंजन सरकार (भाजपा) चाहती है या रिवर्स-गियर सरकार (कांग्रेस)।
जेपी नड्डा ने कही यह बात
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मधुगिरि में चुनावी मोर्चे को संभाला। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संवैधानिक दृष्टि से गलत है। आप अगर धार्मिक आधार पर आरक्षण देंगे तो किसका आरक्षण लेंगे लिंगायत का, SC का या वोकालिंगा का? अमित शाह ने भी अपनी जनसभा में मुस्लिम आरक्षण को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण की वापसी नहीं होने देगी।