Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को धमकी, शख्स ने कहा ज्यादा बोली तो जेल में डलवा दूंगा

अर्चना का आरोप है कि उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई है। अर्चना के पिता ने कहा बेटी के जान को खतरा है, उसकी हत्या करा सकते हैं।

Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को धमकी, शख्स ने कहा ज्यादा बोली तो जेल में डलवा दूंगा


नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। अर्चना गौतम इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। उनकी बातों की सच्चाई अभी सामने नहीं आई है। पर जो बात अर्चना ने कही है वह बेहद गंभीर मामला है। बीते सोमवार को फेसबुक लाइव आकर अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे वह बड़ी चर्चा में आ गई हैं।

अर्चना का कहना है कि उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई है। बिग बॉस फेम के अनुसार, 'संदीप सिंह ने मुझे दो कौड़ी की औरत कहा। साथ ही धमकी दी कि ज्‍यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा'

बता दें कि बिग बॉस 16 में पहले दिन से अपने बेबाक अंदाज से वे दर्शकों को खूब एंटरटेन की। शो खत्म होने के बाद अर्चना एकाएक सुर्खियों में आ गई हैं। अर्चना के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है। एक्ट्रेस, मॉडल और पॉलिटिशियन के पिता ने इसे लेकर कुछ लोगों पर निशाना भी साधा है। साथ ही स्थानीय पुलिस से अर्चना की सुरक्षा की मांग की है।

मेरठ से चुनाव हारी थी अर्चना
हाल ही में फेसबुक लाइव आकर अर्चना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार उन्हें छत्तीसगढ़ में रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई है। 'संदीप सिंह ने मुझे दो कौड़ी की औरत कहा। साथ ही धमकी दी कि ज्‍यादा बोलोगी तो थाने में डलवा दूंगा' बता दें कि 2022 में अर्चना कांग्रेस की टीकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, वे ये चुनाव हार गई थीं।

दीदी प्रियंका गांधी से किसी को मिलने नहीं देते
अर्चना गौतम के अनुसार दावा है कि कांग्रेस का हर नेता संदीप से नाराज है। अर्चना के अनुसार 'संदीप ने अपने चारों तरफ लोग बैठाए हैं, कोई बात प्रियंका दीदी (प्रियंका गांधी) तक नहीं पहुंच पाती, कोई उनसे मिल नहीं पाता है। अर्चना के अनुसार 'मुझे दीदी से मिलने में करीब एक साल लग गए थे। पता नहीं क्‍यों कांग्रेस में ऐसे लोगों को रखा जा रहा है जो पार्टी को कुतर रहे हैं। मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को जॉइन किया है।

दम है तो जेल में डलवा कर देखो
लाइव के दौरान अर्चना ने संदीप सिंह को जवाब देते हुए कहा था कि वे किसी से डरने वाली नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'संदीप सिंह मेरा घर तुमको पता है... हिम्मत है तो डलवाओ थाने में। मैं भी देखूं कितना दम है.'

बेटी की सुरक्षा की मांग की है- पिता गौतमबुद्ध
वहीं, मामले पर मीडिया से एक बातचीत के दौरान अर्चना के पिता ने उनकी जान को जान का खतरा होने की बात कही है। अर्चना के पिता गौतमबुद्ध ने कहा, 'मेरी बेटी को संदीप सिंह से जान का खतरा है, उसे कुछ भी हो सकता है। मेरी बेटी की हत्या भी हो सकती है। मैंने स्थानीय पुलिस से बेटी को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है।

पहले बेटी को रायपुर बुलाया, पर प्रियंका गांधी से मिलने से रोका
पिता गौतमबुद्ध ने आगे कहा, 'संदीप सिंह ने अर्चना के साथ बहुत खराब व्यवहार किया है। पहले इन लोगों ने मेरी बेटी को रायपुर बुलाया, वो अपने खर्चे पर वहां गई, रहने के लिए जैसे-तैसे अरेंजमेंट किए फिर भी उसे प्रियंका गांधी से मिलने से रोका गया। हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं। जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एससीएसटी आयोग में भी जाएंगे। फिलहाल बेटी के लिए सुरक्षा जरूरी है।' janjaagrukta.com