जिंदगी की जंग हार गए दिग्गज एक्टर मंगल ढिल्लों
कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया। मंगल ढिल्लों के निधन से हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक है।
जनजागरुकता डेस्क। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मंगल ढिल्लों ने अपने जन्मदिन से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 11 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 18 जून को उनका जन्मदिन भी आने वाला था। उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगल ढिल्लों के निधन की खबर की पुष्टि एक्टर यशपाल ने की है। मंगल ढिल्लों के निधन से हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
सिक्ख परिवार में हुआ था जन्म
मंगल ढिल्लों का जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले में एक सिख परिवार में हुआ था। मंगल ने लखीमपुर खीरी जिले के निघासन में जिला परिषद हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 1980 में अभिनय में ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया।
इन फिल्मों से मिली पहचान
मंगल ने पहली बार 1986 में टीवी शो कथा सागर के साथ मनोरंजन उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की। फिर एक्टर बुनियाद, जुनून, द ग्रेट मौलाना आजाद, युग और नूरजहां में दिखाई दिए। मंगल ढिल्लों ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने टैलेंट का दम दिखाया। एक्टर ने सबसे पहले खून भरी मांग फिल्म में काम किया था। फिर कहां है कानून, अपना देश पराए लगो, विश्वात्मा, जिंदगी एक जुआ, ट्रेन टू पाकिस्तान में अपना टैलेंट दिखाया। एक्टर मंगल ढिल्लों की आखिरी फिल्म तूफान सिंह थी जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। मंगल ढिल्लों की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी थी, जहां उन्होंने कई फिल्में बनाई।