दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हुए 52 साल के

सबसे अमीर कारोबारी व टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क सबसे अधिक वेतन लेने वाले सीईओ हैं।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हुए 52 साल के

जनजागरुकता डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी व टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक मस्क आज 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था।उनका पूरा नाम एलन रीव मस्क है। एलन मस्क एक प्रतिभाशाली कारोबारी हैं। वह अपनी कारोबारी रणनीतियों से अक्सर उद्योग जगत के दिग्गजों को चौंकाते रहते हैं। इस समय उनकी नेटवर्थ 225 अरब डॉलर है। वह दुनिया के एकमात्र कारोबारी हैं,जिनकी नेटवर्थ ने पिछले दिनों 300 अरब डालर की सीमा को छू लिया था।

भारत में टेस्ला की इकाई लगाने के इच्छुक 

हाल ही में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उन्होंने भारत में टेस्ला की इकाई लगाने के साथ-साथ दूर संचार के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई है। एलन मस्क सबसे अधिक वेतन लेने वाले सीईओ हैं। सोशल मीडिया पर तो लोग उनके 'एलियन' होने का दावा तक करते हैं।

एक समय एलन मस्क को नौकरी देने से मना कर दिया था

कारोबार में नंबर-1 होने के साथ वह दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले लोगों में से एक हैं। एक वक्त था जब उनकी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर खड़ी थी। आज वहीं कंपनी स्पेसएक्स दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है। एक वक्त तो ऐसा भी था जब एक इंटरनेट कंपनी ने एलन मस्क को नौकरी देने से मना कर दिया था और आज वे कई चर्चित कंपनियों के मालिक हैं।

मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाने का सपना

इंसान के दिमाग में चिप लगाना, ड्राइवरेलस कार बनाना, मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाने जैसे एलन मस्क के कई सपने हैं। वो अपने इस सपने को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।एलन मस्क के पास अमेरिका की नागरिकता है लेकिन उनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में हुआ था। मस्क की मां कनाडा की थीं, जबकि पिता दक्षिण अफ्रीका से संबंध रखते थे। इन दोनों का 1980 में तलाक हो गया था।

12 साल की उम्र में 'ब्लास्टर' नामक एक वीडियो गेम बनाया

एलन मस्क बचपने से ही प्रतिभाशाली थे। उन्होंने 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी। और महज 12 साल की उम्र में 'ब्लास्टर' नामक एक वीडियो गेम डेपलप कर उसे एक अमेरिकन कंपनी को 500 डॉलर में बेच दिया था। मस्क ने 1995 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर्स की डिग्री ली थी।

2003 में मस्क ने टेस्ला की स्थापना की

27 साल की उम्र में मस्क ने 'एक्स डाट काम' नाम की एक कंपनी बनाई थी। हालांकि उन्हें 1995 में Zip2 नामक टेक कंपनी बनाने के बाद सफलता मिली। 2002 में एलन मस्क ने स्पेस-एक्स कंपनी बनाई। वर्तमान में टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। अगले ही साल यानी कि 2003 में मस्क ने टेस्ला की स्थापना की। कुछ साल पहले स्पेसएक्स दुनिया का पहला प्राइवेट ह्यूमन मिशन लॉन्च कर चुकी है।

बीते साल ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा

पेपल वर्तमान में दुनिया की सबसे कीमती डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इसकी पहुंच 200 से अधिक देशों में है। एलन मस्क ने बीते साल ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है, जो कि टेक जगत का अब तक का तीसरा सबसे बड़ा सौदा है। एलन मस्क साल 2029 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर पहुंचाकर वहां कॉलोनी बसाना चाहते हैं। एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने सिक्के के आकार का एक डिवाइस बनाया है। ये डिवाइस कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि से मनुष्य के ब्रेन को कंट्रोल कर सकता है। 

2 बच्चों के पिता है मस्क

तीन बार शादी और तलाक के बाद एलन मस्क का दिल एम्बर हर्ड पर आया। एम्बर हर्ड के साथ एलन मस्क का अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा और विवादों में रहा। हालांकि, दोनों का प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच पाया और ब्रेकअप हो गया। 2018 में कनाडाई म्यूजिशियन ग्रिम्स और एलन मस्क का अफेयर शुरू हुआ। मई 2020 में ग्रिम्स ने एक बच्चे को जन्म दिया। एलन मस्क की अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सिंगर ग्रिम्स के साथ 2 बच्चे हैं। मस्क ने इस बच्चे का नाम 'X AE A-XII मस्क' रखा जो बेहद चर्चित हुआ था।

janjaagrukta.com