भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़ो- पीएम मोदी

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ आज, भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल लोगों को पीएम ने श्रद्धांजलि दी।

भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़ो- पीएम मोदी

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। मौका था भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का। इस दिन को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने एक बार फिर विपक्षियों को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़ो।

पीएम ने दी भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वालों को श्रद्धांजलि

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वालों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने महात्मा गांधी की ओर से शुरू किए गए इस मूवमेंट को याद करते हुए कहा कि अब भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण को भारत छोड़ना होगा। पूरे देश का एक ही स्वर है और सभी यही चाहते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान सीधे तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला।

janjaagrukta.com