IRAN-PAKISTAN CONFLICT : पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर किया हमला

पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाक-ईरान सीमा से ही आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जो सीमा से करीब 80 किलोमीटर के अंदर थे।

IRAN-PAKISTAN CONFLICT : पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर किया हमला

इस्लामाबाद, जनजागरुकता डेस्क। गुरुवार को पाकिस्तान ने ईरान पर पलटवार किया। पाकिस्तान वायुसेना ने ईरान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया, यह हमला पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर किया, जिसमे 7 लोगों की मौत हुई है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई है। बता दे कि मंगलवार को ईरान द्वारा ब्लूचिस्तान पर एयर स्ट्राइक से हमला करने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिस पर पाकिस्तान ने नाराजगी और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने ईरान में गुरुवार को करीब 4.50 बजे एयरस्ट्राइक से हमला किया है। पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाक-ईरान सीमा से ही आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जो सीमा से करीब 80 किलोमीटर के अंदर थे। जिसके बाद ईरान के आसपास के गाँवों में भी धमाकों की आवाजें सुनाई दी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह ऑपरेशन कठिन था, लेकिन पाकिस्तानी वायुसेना ने इसे   अच्छे तरीके से अंजाम दिया, और यह ऑपरेशन पाकिस्तानी सैन्य बलों के प्रोफेशनलिज्म का सबूत है। इस एयरस्ट्राइक का आदेश पाकिस्तानी जॉइंट स्टाफ मुख्यालय से आया था, और इसे पाकिस्तान सरकार ने मंजूरी दी थी।

बता दे, बुधवार को पाकिस्तान ने ईरान के एम्बेसडर को देश छोड़ने का फरमान जारी कर दिया। इसके अलावा तेहरान में मौजूद अपने राजदूत को भी फौरन वापस आने ने को कहा। हलाकि, ईरान का कोई हाईलेवल डिप्लोमैट इस वक्त पाकिस्तान में नहीं है. अब पाकिस्तान ने तेहरान के हमले के जवाब में गुरुवार को ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया।

janjaagrukta.com