चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले, 6 की मौत..

ग्रामीण व परिवार वालों ने बताया कि, चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। घर की दीवारें स्टील की चादर से बनी हुई हैं, इसलिए वह आग की वजह से तप गईं। इस दौरान कोई भी जान बचाकर बाहर नहीं भाग पाया।

चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले, 6 की मौत..

इंदौर, जनजागरुकता डेस्क। बिहार के कछवां थाना के इब्राहिमपुर पुल के पास मंगलवार को चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आ लग गई, जिसमें 8 लोग जिंदा जल गए। इनमें 6 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हो गए हैं, जिसमें देवराज चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी व शामा चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी राजू देवी शामिल हैं।

ग्रामीण व परिवार वालों ने बताया कि, घर में आग लगने का कारण चूल्हे से निकली चिंगारी है। परिवार के सभी लोग गेहूं काटने के बाद दोपहर में खाना खा रहे थे। उसके बाद सभी सो गए। इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। घर की दीवारें स्टील की चादर से बनी हुई हैं, इसलिए वह आग की वजह से तप गईं। इस दौरान कोई भी जान बचाकर बाहर नहीं भाग पाया।

इन लोगों की हादसे में गई जान

मृतकों में भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना के बड़हरा टोला निवासी 30 वर्षीय पुष्पा पत्नी देवराज चौधरी, छह वर्षीय बजरंगी पुत्र देवराज चौधरी, चार वर्षीय काजल कुमारी पुत्री देवराज चौधरी, एक वर्षीय गुड़िया पुत्री देवराज चौधरी, छह वर्षीय कांति कुमारी पुत्री श्यामा चौधरी, 25 वर्षीय माया देवी पत्नी दीपक चौधरी।

janjaagrukta.com