सीएम बघेल ने दी ई-पुस्तकालय की सौगात

युवाओं को प्रतियोगी माहौल में तैयारी के लिए सभी जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की गई है।

सीएम बघेल ने दी ई-पुस्तकालय की सौगात

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान जिले को ई-लाइब्रेरी की सौगात दी है। कोरबा के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए के लिए डिंगापुर में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गई है।

ई-लाइब्रेरी की 3 करोड़ 95 लाख की लागत से स्थापना की गई है। यहां प्रतिभागियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी में स्मार्ट लाईब्रेरी एवं स्मार्ट किड रूम निर्मित की गई है। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष फोकस करते हुए जरूरी किताबें और मासिक मैगजीन, ई बुक, ई न्यूज पेपर, प्रतियोगी परीक्षा के लिए लेटेस्ट उपयोगी किताबें उपलब्ध होगी।

छात्र लाइब्रेरी में एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर पाएंगे

लाइब्रेरी में बड़े शहरों की तर्ज पर स्टडी केबिन बनाए गए हैं। यह छात्रों के लिए व्यक्तिगत स्टडी टेबल की तरह होगा। जिससे छात्र लाइब्रेरी में एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर पाएंगे। तीन मंजिला इस लाइब्रेरी में फ्री वाईफाई की भी सुविधा दी गई है। जिससे शहर में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक अनुकूल जगह मिल पाएगी।

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 40 कम्प्यूटर लगाए गए

यहां प्रतिभागियों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 40 कम्प्यूटर लगाए गए हैं। इसी प्रकार स्मार्ट किड्स रूम में 10 टेबलेट उपलब्ध है, साथ ही बच्चों के लिए इंटरैक्टिव पैनल निर्मित किया गया है जहां टेलीविजन के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास एवं ड्राइंग पेंटिग जैसी अन्य चीजें सीख सकेंगे। यहां एक साथ करीब 100-150 बच्चों के एक साथ बैठने की सुविधा है। साथ ही यहां छात्रों के लिए एक कैंटीन की व्यवस्था भी है।

डिफ एंड डंब जोन में तकनीक का उपयोग करते हुए पढ़ाई कर रहे

सीएम भूपेश बघेल ने नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी के डिफ एंड डंब जोन में तकनीक का उपयोग करते हुए पढ़ाई कर रहे दिव्यांग बच्चों और प्रशिक्षकों से मिले। ई लाइब्रेरी में अध्ययनरत कक्षा 11वीं और 12वीं के सभी दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित विद्यार्थियों ने सीएम का ई-लाइब्रेरी शुभारंभ करने के लिए स्वनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड और पेंटिंग देकर आभार व्यक्त किया।

दिव्यांग बच्चों को एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाया जा रहा

ई-लाइब्रेरी फॉर डिफ एंड डंब जोन में उपस्थित प्रशिक्षकों ने सीएम को बताया कि इस ई-लाइब्रेरी के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर में कक्षा 11वीं और 12वीं के सभी कोर्स साइन लैंग्वेजस में उपलब्ध है। डिफ एंड डंब जोन में इनर वील एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थी अध्ययनरत रहे।

janjaagrukta.com