अंबिकापुर सड़क हादसे पर सीएम ने दुःख जताया, मुआवजे की घोषणा
सीएम बघेल का अंबिकापुर में युवाओं से संवाद कार्यक्रम था। जहां से बच्चे लौट रहे थे कि वे दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में मृत छात्र एवं आईसीयू में भर्ती छात्रों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
अंबिकापुर, जनजागरुकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर-विश्रामपुर मार्ग पर कालीघाट में स्कूटी व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक छात्र के निधन पर शोक जताते हुए स्वजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।उन्होंने इस दुखद घटना में मृत छात्र एवं आईसीयू में भर्ती छात्रों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
शेष दो छात्रों के समुचित इलाज हेतु सरगुजा जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। मालूम हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अंबिकापुर में युवाओं से संवाद कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के सभी जिलों से कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी शामिल हुए थे।