ईडी की छापेमारी के विरोध में युवक का प्रदर्शन, नारेबाजी
सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा के घर में ईडी ने सुबह से छापेमारी की है। इससे नाराज यूथ कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश में ईडी के छापे के विरोध में युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मी के नेतृत्व में ईडी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए ईडी ने गेट पर सुरक्षाबल तैनात कर दिए थे ताकि जांच के दौरान कोई अंदर न आ सके और न बाहर जा सके।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास में ईडी की टीम ने दबिश दी। ईडी के अधिकारियों ने सुबह से इनके निवास पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी थी। अधिकारी उनके आवास में दस्तावेज खगांल रहे हैं।
पीएम पर सीएम ने कसा तंज
मामले में सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह जी मेरे जन्मदिन के दिन मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे ओएसडी सहित करीबियों के घर ईडी भेजकर मुझे तोहफा दिया है उसके लिए बहुत आभार।