ब्राजील में छापेमारी के दौरान 9 लोगों की मौत

मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का लक्ष्य आपराधिक संगठनों पर हमला करना था। घटना ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर की है।

ब्राजील में छापेमारी के दौरान 9 लोगों की मौत

रियो डी जनेरियो, जनजागरुकता डेस्क। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने ब्राजिल में पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है। इसी दौरान कुछ की जान चली गई। विदेशी मीडिया के अनुसार, शहर के गरीब फेवला इलाके में स्थित कॉम्लेक्सो दा पेन्हा में पुलिस ने आपराधिक संगठनों को निशाना बनाया। इसी दौरान कई की जान चली गई।

जनकारी अनुसार ब्राजील में पुलिस के छापे अकसर विवाद में रहते हैं। इस बार पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का लक्ष्य आपराधिक संगठनों पर हमला करना था। घटना ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर की है। 

विदेशी मीडिया के मुताबिक, शहर के गरीब फेवला इलाके में स्थित कॉम्लेक्सो दा पेन्हा में आपराधिक संगठनों को निशाना बनाना पुलिस का लक्ष्य था। बता दें, ब्राजील में पुलिस के छापे अकसर विवाद का कारण बनते हैं। इधर कानून प्रवर्तन समर्थन नेता पुलिस की छापेमारी कार्रवाई को आपराधिक संगठनों से निपटने के लिए आवश्यक मानते हैं। 

मामले पर वहीं विपक्षी नेता कार्रवाई का विरोध करते हैं। विदेशी मीडिया के मुताबिक, ब्राजील के पूर्व दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा था कि अपराधियों को कॉकरोच की तरह मरना चाहिए।

janjaagrukta.com