नए संसद भवन का सुरक्षा कवच AI, दरवाजों पर खास डिवाइस

इस बार एडवांस फेसशियल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है।

नए संसद भवन का सुरक्षा कवच AI, दरवाजों पर खास डिवाइस

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। नए संसद भवन को Hi-tech और सुरक्षित बनाने की तैयारी हो चुकी है। इस बार सुरक्षा की जिम्मेदारी AI को दी गई है, जो किसी भी अनजान व्यक्ति को अंदर एंटर तक नहीं करने देगा। दरअसल, इस बार एडवांस फेसशियल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। इससे नए संसद भवन के दरवाजे फेस स्कैनिंग के बाद ही ओपेन होंगे।

एडवांस सिस्टम  के लिए फेस स्कैन से लेकर अन्य बायोमैट्रिक डिटेल्स ली जा रही है, जिसमें पासपोर्ट रेन्यूवल और बनाने तक की जानकारी तक शामिल है। अगर स्कैन सिस्टम काम नहीं करेगा, तो संसद सदस्य थंबप्रिंट स्कैनर और यूनिक PIN एंटर करके नए संसद भवन में प्रवेश कर सकते हैं।

janjaagrukta.com