फिर वही गलती- अब गृहमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, आस-पास मंडराता रहा शख्स
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक के चलते गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर एक शख्स काफी देर तक शाह के आसपास रहा।
नई दिल्ली, जनजागरूकता। अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा में लगातार बड़ी चूक सामने आती रही है, इस बार केंद्रीय गृहमंत्री की ही सुरक्षा में चूक हुई है। एक शख्त अमित शाह के आवास के आस-पास पाया गया है। वह अधिकारी बनकर अपने को पेश कर रहा था।
सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र में बड़ी चूक हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक के चलते गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर एक शख्स काफी देर तक शाह के आसपास रहा। हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार शख्स शाह के अलावा, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास के पास भी देखा गया।
पुलिस के अनुसार पवार सुरक्षा व्यवस्था को देख अधिकारी बनकर वहां पहुंचे थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को जब उन पर शक हुआ तो मुंबई पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस को यह भी पता चला कि उसका नाम सुरक्षा दल की सूची में नहीं है।
32 वर्षीय की पहचान हेमंत पवार के रूप में हुई है। धुले का रहने वाला यह शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सचिव बता रहा है। वह कथित तौर पर गृह मंत्रालय का आईडी कार्ड पहनकर शाह के पास घंटों घूमता रहा। पवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरगांव कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पीएम की सुरक्षा में भी बड़ी चूक हुई थी
बता दें कि 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में भी पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था। उस दौरान फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क बंद किए जाने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इसके साथ ही वह काफी देर तक फ्लाईओवर पर भी फंसे रहे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने घटना के लिए फिरोजपुर एसएसपी अवनीत हंस को जिम्मेदार ठहराया था।