अमेरिका में कुछ मार्गों पर अस्थायी तौर पर उड़ानें कम करेगी एयर इंडिया : सीईओ विल्सन
बोइंग 777 उड़ाने के लिए 100 पायलट को तैयार किया जा रहा है, इसके अलावा परिचालक दल के करीब 1,400 कर्मियों का प्रशिक्षण भी चल रहा है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। एयर इंडिया के प्रमुख कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि परिचालन कर्मियों की कमी की वजह से विमानन कंपनी को अमेरिका में कुछ मार्गों पर अपने विमानों के फेरे अस्थायी तौर पर घटाने पड़ेंगे। कापा इंडिया सम्मेलन में एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विल्सन ने बताया कि इनमें, नेवार्क जाने वाली तीन और सैन फ्रांसिस्को जाने वाली तीन उड़ानों समेत अमेरिका की छह साप्ताहिक उड़ानें घटाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि बोइंग 777 उड़ाने के लिए 100 पायलट को तैयार किया जा रहा है, इसके अलावा परिचालक दल के करीब 1,400 कर्मियों का प्रशिक्षण भी चल रहा है। चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण हाल के महीनों में लंबी दूरी की कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। एयर इंडिया प्रमुख विल्सन ने कहा कि कर्मियों की कमी की वजह से अमेरिका में कुछ मार्गों पर उड़ानों के फेरे घटाए जाएंगे। नेवार्क और सैन फ्रांसिस्को में छह साप्ताहिक उड़ानों को घटाया जाएगा और यह आगामी दो से तीन महीने तक जारी रहेगा। एयरलाइन में करीब 11,000 कर्मी काम करते हैं।
janjaagrukta.com