पाक की एक और हरकत की पोल खुली- पाकिस्‍तान से भेजा गया यूरेनियम, ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर जब्त

जांच एजेंसी की आशंका है कि कहीं डर्टी बम से दहलाने की साजिश तो नहीं हो रही है। सूत्र ने कहा कि इस बात को लेकर चिंता है कि ब्रिटेन में रह रहे ईरानी यूरेनियम क्‍यों मंगा रहे थे।

पाक की एक और हरकत की पोल खुली- पाकिस्‍तान से भेजा गया यूरेनियम, ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर जब्त

लंदन/इस्लामाबाद, जनजाजरुकता डेस्क। आतंकिस्‍तान के नाम से जाने जाना वाले पाकिस्तान की एक और हरकत विश्व के सामने आ गई है। यूरेनियम की तस्करी करते पड़ा गया है। यह मामला ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सामने आया है। जहां यूरेनियम का जखीरा मिला है। यह यूरेनियम पाकिस्‍तान से हवाई रास्‍ते से भेजा गया था।

वहां की मीडिया और जांच एजेंसी के अनुसार ईरान से जुड़ी हुई एक कंपनी को इसे भेजा गया था। इस खुलासे के बाद ब्रिटेन में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। बता दें कि परमाणु बम में इस्‍तेमाल किए जाने वाले यूरेनियम को लेकर पाकिस्‍तान की खतरनाक चाल से दुनिया एक बार फिर से सहम गई है।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर परमाणु बम में इस्‍तेमाल किए जाने वाले यूरेनियम का एक पैकेज मिला था। लंदन पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मिले यूरेनियम के पैकेट को 29 दिसंबर को सीमा एजेंट ने सामान्‍य जांच के दौरान पकड़ा था। उसके बाद से पुलिस सकते में आ गई। 

इस मामले में डर्टी बम बनाने की अटकलों की जांच की जा रही है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह यूरेनियम पाकिस्‍तान से ओमान के रास्‍ते विमान से भेजा गया था। इस यूरेनियम को एक कबाड़ धातुओं के एक शिपमेंट के अंदर पाया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अब जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह यूरेनियम पाकिस्‍तान के 'घटिया सुरक्षा व्‍यवस्‍था' की वजह से ब्रिटेन तो नहीं पहुंच गया है। 

म‍टीरियल की जांच विशेषज्ञ कर रहे हैं

पुलिस कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने कहा है कि मैं जनता को आश्‍वासन देता हूं कि जिस हानिकाकर मटीरियल को पकड़ा गया है, वह बहुत ही कम है। कमांडर ने कहा कि इस म‍टीरियल की जांच विशेषज्ञ कर रहे हैं और इससे जनता को कोई खतरा नहीं है। अभी तक की जांच से पता चला है कि इससे कोई सीधा खतरा नहीं है। 

कई किलोग्राम है यूरेनियम 

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक कई किलोग्राम यूरेनियम को हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। यूरेनियम से परमाणु बम बनता है और इससे डर्टी बम भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। डेली मेल के अनुसार  इस शिपमेंट को पाकिस्‍तान से ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी एक कंपनी को भेजा गया था। एक सूत्र ने कहा कि यह यूरेनियम हथियार बनाने लायक नहीं था। 

कहीं इसके जरिए डर्टी बम बनाने की साजिश तो नहीं..

मामले में अब जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं इसके जरिए डर्टी बम बनाने की साजिश तो नहीं रची जा रही थी। पुलिस ने अभी तक इस संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। एक सूत्र ने कहा, 'इस पैकेज के अंदर कई किलो यूरेनियम था।' एक अन्‍य सूत्र ने कहा कि इस बात को लेकर चिंता है कि ब्रिटेन में रह रहे ईरानी यूरेनियम क्‍यों मंगा रहे थे। ब्रिटेन अब इसकी पूरी गंभीरता से जांच कर रहा है।

janjaagrukta.com